DGP ऑफिस में धमकी कॉल, छत्रपति शिवाजी स्टेशन पर नहीं मिला विस्फोटक
CSMT स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप
मुंबई। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद शनिवार, 26 जुलाई 2025 को सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। धमकी एक अज्ञात कॉलर द्वारा दी गई थी, जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया कि स्टेशन परिसर में बम रखा गया है, जिससे यात्रियों की जान को खतरा हो सकता है।
DGP ऑफिस में आया धमकी भरा कॉल
यह कॉल सीधे महाराष्ट्र पुलिस के महानिदेशक (DGP) कार्यालय में किया गया, जिसके बाद तत्काल अलर्ट जारी कर दिया गया। सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और स्टेशन परिसर को घेरते हुए सघन तलाशी अभियान शुरू किया।
दो घंटे चला तलाशी अभियान, कोई विस्फोटक नहीं मिला
करीब दो घंटे तक चले तलाशी अभियान के दौरान स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों की बारीकी से जांच की गई, लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। राहत की बात यह रही कि यह धमकी झूठी निकली, फिर भी पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया है। स्टेशन पर CCTV फुटेज की निगरानी भी तेज कर दी गई है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, साइबर सेल को सौंपी जांच
कोलाबा पुलिस थाने में IPC की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। कॉल करने वाले की पहचान और उसकी लोकेशन का पता लगाने के लिए साइबर सेल की सहायता ली जा रही है। पुलिस ने जल्द ही आरोपी को पकड़ने का भरोसा जताया है।
बम धमकी की घटनाओं में बढ़ोतरी, कानून व्यवस्था पर चुनौती
हाल के महीनों में देशभर में बम से उड़ाने की धमकियों में तेजी आई है। रेलवे स्टेशनों, एयरपोर्ट, स्कूल, अस्पताल और सरकारी संस्थानों को निशाना बनाते हुए फर्जी कॉल या मेल भेजे जा रहे हैं। हालांकि इन मामलों में ज्यादातर धमकियां झूठी साबित हुई हैं, लेकिन कानून व्यवस्था के लिए यह एक गंभीर चुनौती बन चुकी है।