फेशियल हेयर हटाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, वरना हो सकता है नुकसान
आजकल महिलाएं चेहरे पर होने वाले अनचाहे बालों को हटाने के लिए फेस रेजर का इस्तेमाल करती हैं. यह तरीका आसान होने के साथ-साथ सुविधाजनक है. लेकिन क्या आपको पता है रेजर का गलत तरीके से इस्तेमाल आपकी त्वचा को कई तरह के नुकसान पहुंचा सकता है. अगर आप भी रेजर शेविंग का इस्तेमाल रेगुलर बेसिस पर करते हैं तो इन आम गलतियों को करने से बचें नहीं तो आपकी स्किन ग्लोइंग और चमकदार बनने के बजाय खराब दिखने लगेगी.
चेहरे पर रेजर का इस्तेमाल करते वक्त कुछ खास बातों का ध्यान जरूर रखें. नहीं तो इसके कारण आपकी त्वचा को गंभीर नुकसान हो सकते हैं. अगर आप भी रेजर शेविंग करते हैं इन बातों का खास ख्याल रखें.
जल्दबाजी न करें
चेहरे को शेव करने की प्रकिया को पूरी करने में आपको धैर्य और समय दोनों का ख्याल रखना होगा. अगर आप इसे जल्दबाजी में करते हैं तो इससे आपकी त्वचा में कट या रैशेज हो सकता हैं. इसलिए अपने चेहरे पर शेव करते वक्त शांत के साथ-साथ सावधानी जरूर बरतें. जल्दबाजी के चक्कर में अपनी त्वचा को किसी भी तरह का नुकसान न पहुंचाएं.
मॉइस्चराइज़र या सीरम लगाएं
चेहरे पर रेजर का इस्तेमाल करने से पहले अपने फेस को अच्छे से धो लें और उसे हल्के हाथों से मॉइस्चराइज करने के साथ-साथ सीरम लगाएं. ऐसा करके आपके त्वचा पर रेजर आसानी से फिसलेगा. जब भी आप रेजर का इस्तेमाल चेहरे पर करें तो उसको 45 डिग्री के कोण पर रखें ताकि बाल ठीक से निकल जाएं और त्वचा कटने से बच जाए. रूखी त्वचा पर रेजर का इस्तेमाल काफी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है.
पिंपल या मुंहासे पर रेजर का इस्तेमाल न करें
अगर आपके चेहरे पर काफी ज्यादा पिंपल्स और मुंहासे निकल रहे हैं तो उस एरिया में रेजर का इस्तेमाल भूल से भी न करें. इससे आपका चेहरा खराब हो सकता है सिर्फ इतना ही नहीं इससे त्वचा पर गंभीर नुकसान हो सकते हैं. पहले उस एरिया को साफ करें और फिर शेव करें.
यूज के तुरंत बाद मेकअप न करें
चेहरे पर रेजर का इस्तेमाल करने के तुरंत बाद भूल से भी मेकअप न लगाएं. कभी भी फाउंडेशन, कंसीलर या हैवी मेकअप प्रोडक्ट लगाने से बचें क्योंकि इससे त्वचा में जलन हो सकती है और स्किन के पोर्स बंद हो सकते हैं. इससे पिंपल्स के साथ-साथ रेडनेस की समस्या हो सकती है. शेविंग के बाद कम से कम 4-6 घंटे तक मेकअप लगाने से बचें नहीं तो इसके गंभीर नुकसान हो सकते हैं.
इस तरीके से करें रेजर का इस्तेमाल
रेजर का इस्तेमाल हमेशा ऊपर से नीचे की ओर करें. हमेशा अपोजिट डायरेक्शन में शेविंग करने से बचना चाहिए जैसे- त्वचा में जलन, रैशेज या इनग्रोन हेयर संबंधित परेशानी हो सकती है. बालों के नैचुरल ग्रोथ के हिसाब से शेविंग करना त्वचा के लिए काफी ज्यादा सुरक्षित होता है. हमेशा रेजर का इस्तेमाल करने के दौरान वह किस तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है इस बात का खास ध्यान रखें.